Jharkhand Weather Today: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का दबाव चालू होने से मंगलवार को पूरे दिन रुक-रुक कर वर्षा होती रही और मानसून सीजन में अब तक 605.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड वर्षा दर्ज किया गया है.
मानसूनी बारिश का दौर अभी भी देखने को मिल रहा है और मौसम केंद्र रांची से 17 जुलाई तक धनबाद समेत झारखंड राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी किया गया है.
और इसके साथ ही धनबाद में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है और इसी दौरान आंधी तथा आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
पूर्व पखवाड़े में हर दिन बारिश जनजीवन हुए प्रभावित
जुलाई के पूर्व पखवाड़े में अब तक प्रत्येक दिन बारिश हो रहा है लगातार बारिश में जनजीवन प्रभावित कर दिया है और बारिश की गतिविधि बढ़ने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज किया गया है, और इसके साथ ही अधिकतम तापमान 28 डिग्री पर पहुंच गया है और बारिश का दौर इतना जारी है कि अगले दो दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना देखने को नहीं मिली है उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ोतरी भी हो रही है.
जामताड़ा में भारी बारिश का असर
अगले कुछ दिनों के दौरान जामताड़ा समेत आसपास के इलाके में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को जरूर मिलेगा अगले 5 दिनों के दौरान जामताड़ा तथा आसपास के इलाके में माध्यम से भारी बारिश के आसार दिखाई पड़ रही है और मौसम में बदलते बदलाव की वजह से पारा में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और इसके साथ ही अधिकतम वह निम्नतम परी का तापांतर तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा और हवा 12 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है.